बीते हुए वर्ष की, दिल में उठे हर्ष की,
चिर पुराने बंधुओं की, खट्टे-मींठे अनुभवों की,
अविष्मरणीय यादों की, नव मिले आगंतुकों की,
पूरे वर्ष मन में न जाने, जन्मीं कितनी भावनाएं?
आपको नव-वर्ष की शुभकामनायें.
गत सर्दियों की ठिठुरन की,
शर्माते सूरज और ठंडी हवाओं की,
गर्म-गर्म चाय और कॉफी के बुलबुलों की,
धूप और बादलों में मची होड़ की,
खिचड़ी में पतंगों के आपस के दौड़ की,
सुनसान सड़कों और खामोश रातों की,
कितनी ऐसी यादें हैं जो भूली न जाए.
आपको नव-वर्ष की शुभकामनायें.
जाड़े के संग-संग आये ऋतुराज की,
मदमाते मंज़र और सुलगते पलाश की,
मलयांचल से मदमाती बहती-बहती हवाओं की,
मदहोश नव-यौवन और होली के रंगों की,
मत्त हुए महुओं और पीपल के पल्लव की,
कोयल की कूह्कों और कौवों के वाचन की,
कवियों की, जिन्होंने रची ऐसी कवितायें.
आपको नव-वर्ष की शुभकामनायें.
रंगों को करके फीका, आये ग्रीष्म की,
क्रोधित हुए सूरज और गरमाती हवाओं की,
दहकते हुए शहर और तपते हुए गावों की,
पिघलता हुआ आसमान और पेड़ों के छाँव की,
बढ़ते हुए दिन और छोटी हुई रातों की,
झुलसती हुई धरती और सूखते हुए तालों की,
ठन्डे कोल्ड्रिंक्स और लस्सी के मिठास की,
ग्रीष्म अवकाश की, जिसमें जहाँ चाहें घूम आयें.
आपको नव-वर्ष की शुभकामनायें.
ग्रीष्म की विदाई पर आई वर्षा रानी की,
सावन के झूले संग झूलती नवयवना की,
कड़कती हुई बिजलियाँ, गरजते हुए मेघों की,
चमकते हुए इन्द्रधनुष, छमकती हुई बूंदों की,
टर्राते मेंढक और कूदते हुए मोरों की,
झूमते किसान और धान के खेतों की,
भीगते हुए पेड़ और टपकते हुए छप्पर की,
हरे-भरे मन की, जो लगता है अभी झूमें गाये.
आपको नव-वर्ष की शुभकामनाएं.
~ नवनीत नीरव
My wishes for you in year 2011
Great start for Jan,
Love for Feb,
Peace for march,
No worries for April
Fun for May,
Joy for June to Nov,
Happiness for Dec,
Have a lucky and wonderful 2011.